यातायात पुलिस ने काट दिया हेलमेट न लगाने पर कार सवार का चालान
प्रदेश में सड़क यातायात नियमों का पालन न करने पर आपने चालान काटने के बारे में बहुत सुना होगा। महंगे से महंगा चालान कटा है आपने यह भी सुना होगा लेकिन ऐसा आप पहली बार सुन रहे होंगे की किसी कार चालक का महज़ इसलिए चालान कटा की उसने अपनी कार में बिना हेलमेट के सवारी बिठा ली। यह सुनने में आपको जरूर अटपटा लग रहा है लेकिन देहरादून यातायात पुलिस ने यह कारनामा कर दिखाया है। चालक को भी इस चालान के बारे में पता नही था जब पता चला तो उसके भी होश उड़ गए। अब वह चालान को गलत साबित करने के लिए यातायात पुलिस के चक्कर काट रहा है।
दरअसल यह मामला 2021 का है जन एडवोकेट के.ऐ पाल अपनी कार से कहीं जा रहे थे इसी दौरान उनका ऑनलाइन चालान काट गया जिसका उन्हें पता नही चला। लेकिन जब वह हाल ही में अपनी कार के रजिस्ट्रेशन का रिन्युवल के लिए आरटीओ गए थे जहां उन्हें मालूम चला की उनकी गाड़ी का चालान कटा हुआ है और जुर्माना भरने के बाद ही उनकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का रिनुवल हो पाएगा।
एडवोकेट के.ए पाल ने जब चालान देखा तो उसमें 4 नंबर पर लिखा था की बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना या बिना हेलमेट के अपने पीछे सवारी बिठाने के लिए 1000 रुपए का चालान काटा जाता है। जिसके बाद एडवोकेट पाल ने कहा की यह चालान कार का है।
अब एडवोकेट पाल चालान को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे है।