दुखद : ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में समाया
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। प्रशासन के अथक प्रयासों के बावजूद भी हादसों पर लगाम लगाना मुश्किल हो रखा है। कोई दिन ऐसा बीत ही नही रहा जिस दिन हादसों की खबरों ने अपनी जगह न बनाई हो । ताजा मामला ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे का है। जानकारी अनुसार ऋषिकेश बदरीनाथ के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तेज रफ्तार वाहन पैरापिट तोड़ते हुए अलकनंदा नदी गिर गया कर देखते ही देखते वह। नदी में समा गया। इसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस कर एसडीआरएफ टीम को दी।
ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस के एडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बताया जा रहा है की वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। वाहन सड़क से पैरापिट तोड़ते हुए नीचे अलकनंदा में गिरा। नदी से वाहन को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।