क्षेत्रीय दलों के गठबंधन (ऊर्जा) ने किया मेयर प्रत्याशी घोषित

*क्षेत्रीय दलों के गठबंधन (ऊर्जा) ने घोषित किया मेयर प्रत्याशी*

क्षेत्रीय दलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त गठबंधन ने देहरादून में मेयर पद के लिए और डोईवाला के नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।

देहरादून में मेयर पद के लिए सुलोचना ईष्टवाल तथा डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए थॉमस मैसी का नाम घोषित किया गया है।

इसके अलावा देहरादून के बालावाला से पार्षद प्रत्याशी के तौर पर शशि रावत की घोषणा की गई।

उत्तराखंड राज्य ज्वाइंट अलायंस (ऊर्जा) के संयोजक प्रांजल नौडियाल ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टयां मूल निवास, भु कानून तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों को हल करने में असफल रही हैं, इसीलिए क्षेत्रीय राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मजबूर होकर एक संयुक्त गठबंधन का गठन किया है।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से लगातार संवाद जारी है।

 उत्तराखंड समानता पार्टी के प्रमुख महासचिव लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है

 

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेश नौडियाल ने कहा कि यह गठबंधन दूरगामी सोच के तहत बनाया गया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।

उत्तराखंड क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा कि निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दलों से अधिक निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आते हैं। गठबंधन का प्रयास सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को एक सूत्र में पिरोने का है।

 

जन अधिकार मोर्चा की सचिव हेमा भंडारी ने कहा कि गठबंधन के पास कई पार्षद प्रत्याशियों के भी आवेदन आए हैं और परीक्षण करने के बाद उन्हें गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर विचार किया जाएगा।

 

सयुंक्त गठबंधन की प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल और शशि रावत ने सभी गठबंधन के सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य जॉइंट एलियांज ऊर्जा के संयोजक प्रांजल नौडियाल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से नरेश नौडियाल, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी रीजनल से शिव प्रसाद सेमवाल, उत्तराखंड समानता पार्टी से लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, उत्तराखंड क्रांति सेना से ललित श्रीवास्तव, जन अधिकार मोर्चा से हेमा भंडारी आदि प्रतिनिधि शामिल थे।

इसके अलावा उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, उत्तराखंड जन विकास पार्टी आदि राजनीतिक दल भी इस गठबंधन में शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!