डीएम देहरादून ने कलेक्ट्रेट कर्मियों से मांगे पैसे ?

देहरादून :  डीएम देहरादून सविन बंसल के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों से पैसे मांगे जिसके बाद से प्रशाशन में हड़कंप मच गया। एक तरफ जहां इस वक्त प्रदेश में साइबर ठगों की वारदातें बढ़ती जा रही है वहीं अब इन ठगों के टारगेट से देहरादून जिले कोलक्ट्रेट कर्मचारी समेत डीएम भी छुटे नहीं रह गए। आपको बता दें बीती बृहस्पतिवार को  कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को एक अज्ञात नंबर से एक के बाद एक मैसेज गए। जब इसका पता जिला अधिकारी को लगा तो उन्होंने तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए।

शहर कोतवाल चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को करीब ढाई बजे एक अज्ञात नंबर से आपातकालीन परिचालन केंद्र के सरकारी मोबाइल नंबर कर जिलाधिकारी के नाम से मैसेज किया गया लेकिन इसका कोई उत्तर नहीं दिया गया।

इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के नंबर पर मैसेज आया इसमें उनसे कुछ रकम मांगी गई और लिखा गया कि अभी में व्यस्त हूं बाद में लौटा दूंगा। इसके बाद पता चला कि इस तरह के मैसेज सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के फोन पर भी आया है।

शक होने पर उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी। एसएचओ ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!