2001 बैच के आईएस आर मीनाक्षी सुंदरम बने प्रमुख सचिव
देहरादून : शासकीय कार्यहित में सम्यक विचारोपरान्त, सचिव वेतनमान में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तराखण्ड सवंर्ग के वरिष्ठतम अधिकारी श्री आर० मीनाक्षी सुन्दरम (UD:2001) को प्रमुख सचिव का पदभार, कार्य व दायित्व प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
उपरोक्त हेतु आर० मीनाक्षी सुन्दरम (UD:2001) को कोई अतिरिक्त वेतन व भत्ते एवं प्रमुख सचिव वेतनमान देय नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें : पूर्व डीजीपी रतूड़ी एसजीआरआर स्कूल के खेल मैदान पर पहुंचे कब्जा लेने, हुआ भरी विरोध
यह आदेश सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में निर्गत किये जा रहे हैं।