जिन लड़कियों ने की छेड़खानी की शिकायत, उन्हीं को कर दिया निष्कासित
देहरादून : राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के रही छात्राओं से उनका सहयोगी छात्र लंबे समय से छेड़खानी कर रहा था। जिससे परेशान होकर छात्राओं ने इसकी शिकायत संस्थान अधिकारियों से कर दी।लेकिन अधिकारियों के अंदर आलसपन कूट कूट के भरा हुआ था जिस कारण वो इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। लिहाजा जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर तंग आकर छात्रों ने हंगामा कर दिया।
हंगामा करने के बाद नींद से उठे अधिकारियों ने आनन फानन में उन्हीं छात्राओं को 25 फरवरी तक निष्कासित कर दिया जिनके साथ छेड़खानी हुई थी।
दरअसल अखिल भारतीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद छात्र छात्राएं यहां एक साल के लिए प्रशिक्षण लेने आते है। लेकिन प्रशिक्षण लेकिन के दौरान एक छात्र सहयोगी छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहा था। जिसकी शिकायत संस्थान के अधिकारियों को की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण छात्रों ने संस्थान में हंगामा कर दिया जिसके बाद अधिकारियों द्वारा शिकायत पर कार्रवाई तीन सदस्यों की कमेटी बिठाई गई। जिसके बाद छेड़खानी कर रहे छात्र पर कार्रवाई करने के बजाय संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक ने पत्र जारी कर शिकायत करने वाली छात्राओं को ही निष्कासित कर दिया गया। पत्र में लिखा गया कि शिकायत से संबंधित छात्राओं द्वारा कोई भी ठोस तथ्य या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए जिस कारण उन्हें 17 फरवरी से 25 फरवरी तक निष्कासित किया जाता है