बिग ब्रेकिंग : देहरादून विधानसभा में लगी आग, मचा हड़कंप
देहरादून : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है राजधानी देहरादून से जहां विधान सांभा में करीब 5: 20 पर धधक धधक कर आ लग गई ,जिसके बाद से वहां हड़कंप मच गया।
जानकारी अनुसार एक्जिट गए के सामने वाली बिल्डिंग में लिफ्ट में अचानक से आग लग गई जिससे पूरे बिल्डिंग में धुआं फैल गया, अचानक लगी इस आग को देख लोग दहशत में आ गए और अपने अपने दफ्तरों से बाहर आ गए। आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशम दल को दी गई, सूचना मिलने के बाद अग्निशम दल तुरंत मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार कोई जान मॉल का नुकसान नहीं हुई हुआ है।