उत्तराखंड में मौसम बदलने के आसार, इन जिलों में हो सकती है बारिश
उत्तराखंड में आज मौसम करवट बदल सकता है. बीते कई दिनों से प्रदेश में शुष्क बना हुआ है. पर्वतीय अंचलों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक धूप के थपेड़ों से लोग बेहाल है. गर्मी से दिन के समय मार्केट में सन्नाटा पसर रहा है. वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिल सकती है.
गौर हो कि उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं और लोग मौसम के करवट बदलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ रहा है. दिन की शुरुआत चटक धूप खिलने से हो रही है और दिन चढ़ने के साथ ही तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ रहा है. वहीं देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है. राज्य से शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
प्रदेश के मैदानी जिलों में तेज सतही और झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अंदेशा जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.दिन के समय तेज सतही और झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. देहरादून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 38°C व 20°C के लगभग रहने की संभावना है.