देहरादून : अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मिली जानकारी अनुसार भारत-पाक तनाव के मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड के चारधाम में हेलीकॉप्टर सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है।
आपको बता दें सीएम धामी ने चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ ,बद्रीनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाई।
आपको बता दें सरकार की ओर से चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। चारधाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। विदित हो कि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट को 4 मई को दर्शनार्थ खोला गया था।
उत्तराखंड में ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश, बागेश्वर आदि शहरों में पुलिस की ओर से गश्त को बढ़ा दिया गया है।
डीएम ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। अस्पताल स्टाफ को किसी भी आपात स्थिति के लिए सतर्क व तैयार रहने के निर्देश दिए। आवश्यक दवाओं, चिकित्सकीय उपकरणों, बेड आदि की उपलब्धता की जानकारी ली है। वहीं पुलिस व एसएसबी टीम जगह-जगह कांबिग कर रही है।
Leave a Reply