हरिद्वार : इस वक्त हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, आपको बता दें सिंचाई सचिव आर.राजेश कुमार द्वारा अधीक्षण अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि अधीक्षण अभियंता भ्रष्टाचार में संलिप्त थे।
दरअसल : हरिद्वार में हर की पेड़ी पंतद्वीप के पार्किंग की नीलामी का टेंडर हर वर्ष निकाला जाता है, लेकिन एस आई आरके तिवारी द्वारा इस पार्किंग टेंडर में बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम दिया गया, उन्होंने टेंडर की समाप्त होने के बाद भी पार्किंग का नया टेंडर जारी नहीं किया जबकि मानकों के अनुसार समय अवधि के समाप्त होने के बाद नया टेंडर जारी किया जाता है। एस आई आरके तिवारी द्वारा पुराने ठेकेदार को ही ठेका दे दिया। जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में जन याचिका दायर की है थी। हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी, सीबीआई ने अपनी कार्रवाई में उन्हें दोषी पाया। जिसके बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ के सारे तथ्य सिंचाई सचिव आर.राजेश को सौंपे, सीबीआई की रिपोर्ट के आधार पर आर.राजेश ने एस आई आरके तिवारी को निलंबित कर दिया और सजा के तौर पर उन्हें मुख्य अभियंता स्तर 2 अल्मोड़ा ऑफिस अटैक किया गया है।
Leave a Reply