टनकपुर। टनकपुर में कार की टक्कर लगने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग में कमलपथ के पास हुआ। महिला रोड क्रॉस करते समय कार की चपेट में आ गई। कार चालक ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। हायर सेंटर ले जाते हुए महिला की रास्ते में मौत हो गई।
सोमवार को टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में कमल पथ के निकट सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार नायकगोठ, टनकपुर निवासी 66 वर्षीय शांति देवी पत्नी चंचल सिंह सेना की कैंटीन से सामान लेने कमलपथ जा रही थी। शांति देवी कमलपथ में बस से उतरने के बाद रोड क्रॉस कर कैंटीन की तरफ जा रही थी। इसी दौरान खटीमा से टनकपुर की तरफ से आ रही कार से शांति देवी को टक्कर लग गई।
Leave a Reply