बहन पर पति ने उठाया हाथ, सालों ने पीट-पीटकर जीजा को उतारा मौत की घाट

नैनीताल जिले के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. यहां सालों ने जीजा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला. साले इतनी सी बात पर नाराज थे कि उसके जीजा ने बहन पर हाथ उठा दिया था. बहन के बताने पर उसके तीन भाई मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जीजा को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हत्यारोपी साले फरार हो गए. बनभूलपुरा पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक मूलरूप से दरियाबाग बाराबंकी उत्तर प्रदेश निवासी अमरीका (27 वर्ष) ससुराली यहां बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के गफूर बस्ती में रहते हैं. वह भी अपनी पत्नी आशा और बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता था. वह कूड़ा बीनकर परिवार का पालन पोषण करता था. बताया जा रहा है कि सोमवार रात किसी बात पर अमरीका का उसकी पत्नी आशा से विवाद हो गया था.

 

गुस्से में आकर अमरीका ने आशा पर हाथ उठाया दिया. आशा ने इस बात की जानकारी अपने भाई संजय, मनोज और देवा को दे दी. बहन के पिटने की बात सुनकर भाइयों का खून खौल गया. उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे अमरीका पर हमला कर दिया. उसे तब तक पीटते रहे. उसे बुरी तरह पिटता देख इलाकाई लोगों ने विरोध शुरू किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन तब तक अमरीका अधमरा हो चुका था. अगले दिन सुबह मौसी ने उसे गंभीर हालत में देखा तो डॉक्टर के पास ले गई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया पुलिस पूरे मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!