देहरादून: यातायात में बाधक बनी 6 देशी-विदेशी शराब दुकानें हटाने का आदेश जारी किया गया है. सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में ये निर्णय लिया गया. जिला प्रशासन के आदेश का पालन नहीं करने पर लाइसेंस निरस्तीकरण किया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानों, उप दुकानों के चलते स्थानीय विरोध, कानून व्यवस्था में बाधा,जन आक्रोश होने पर जिलाधिकारी को निर्णय लेने के लिए शासन ने जिम्मेदारी दी गई।
बता दें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 27 मार्च को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एसएसपी,एसपी यातायात ने शहर में बढ़ते सड़क हादसों और ट्रैफिक जाम वाले स्थानों पर मदिरा की दुकानों को मुख्य वजह बताया. साथ ही इन स्थानों से मंदिरा दुकानों को शिफ्ट करने का अनुरोध किया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सन पार्क इन चौक, चूना भट्टा, बिन्दाल तिराहा, रोजगार तिराहा स्थित 6 देशी ओर विदेशी मदिरा दुकानों को शिफ्ट करने निर्णय लिया.
पुलिस प्रस्ताव पर जनसुरक्षा के लिए खतरा और यातायात में बाधक बन रही शराब की दुकानों को 1 सप्ताह के भीतर ट्रांसफर करने के डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले देहरादून की सड़कों पर सुरक्षा के मद्देनजर 23 स्थानों पर यातयात में बाधक बने विद्युत पोल शिफ्ट किए जा रहे हैं. लेफ्ट टर्न फ्री और 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन, 10 स्थानों पर पुलिस बूथ शिफ्ट, जाखन संचार कट, 06 नंबर पुलिया सर्विस लेन/स्लीप वे निर्माण प्रकिया तेजी से चल रही है
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया जिला स्तर पर गठित सड़क सुरक्षा समिति राजधानी की सड़कों पर सुरक्षित यातायात के लिए प्रतिबद्व है. जीवन सुरक्षा सर्वाेपरि है. सड़कों पर सुरक्षित यातायात में बाधक बन रहे सभी कारकों को समाप्त किया जाएगा. इसके मद्देनजर यातायात में बाधक बनी 6 देशी विदेशी मंदिरा दुकानों को शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही सड़कों पर सुगम यातायात में अवरोधकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Leave a Reply