देहरादून: डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मां-बेटे ने फ्रेंचाइजी लेने का झांसा देकर सिंगापुर में रह रही महिला से लाखों रुपए हड़प लिए. मां-बेटे ने एग्रीमेंट के अनुसार स्टाफ नहीं रखा और न ही ट्रेनिंग की व्यवस्था की. इस मामले में महिला ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से कोतवाली डालनवाला में शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद मां बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्वेता शर्मा की शिकायत के आधार पर संदीप सिंह और सिमरन गुरनानी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.श्वेता शर्मा (निवासी रक्षापुरम लाडपुर) ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो वर्तमान में सिंगापुर में कार्य करती है. 19 मार्च 2024 को संदीप सिंह और उसकी माता सिमरन गुरुनानी (निवासी विजयनगर इंदौर) से उनकी मुलाकात देहरादून में हुई थी. दोनों ने पीड़िता के साथ चाय-वाय कैफे प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की स्कीम की फ्रेंचाइजी में धनराशि लगाकर कार्य करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने इससे अच्छा रिटर्न का भरोसा दिलाया
पीड़िता ने मां बेटे की बातों पर विश्वास करते हुए दोनों पक्षों के बीच 12 जून 2024 को एक एग्रीमेंट हुआ. उसके बाद दोनों ने फ्रेंचाइजी सेटअप करने के नाम पर जून से सितंबर 2024 के बीच कुल 15 लाख रुपए लिए. उसके बाद सितंबर 2024 को मां बेटे ने राजपुर रोड स्थित एक दुकान 45 हजार रुपए मासिक पर किराए पर ले ली. धनराशि प्राप्त करने के बाद मां बेटे दुकान संचालन करने के लिए एग्रीमेंट की शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे. दोनों ने न तो स्टाफ दिलवाया और न ही सामान और ट्रेनिंग की कोई व्यवस्था की. जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने धमकी देनी शुरू कर दी.
Leave a Reply