तो क्या गंदा पानी पी रहे है उत्तराखंड के इस शहर के लोग ?

देहरादून :  राजधानी देहरादून  में स्थित सर्वे चौक पर दो ओवरहेड पानी की टंकियां है बताया जा रहा है लगभग पिछले 1 साल से इन टंकियों की अंदरूनी सफाई नही हुई हैं जबकि नियम के अनुसार हर 6 महीने में इन टंकियों की सफाई हो जानी चाहिए थी। G20  इन्वेस्टर समिट के दौरान जब राजधानी को सजाया गया था तब इन टंकियों पर भी बाहर से रंगरोगन करके सुंदर बना दिया था । लेकिन अंदरूनी सफाई नही हुई थी।

आपको बता दें इन टंकियों से लगभग  देहरादून के 15000 घरों में पेयजल की सप्लाई की जाती हैं। ऐसे में अगर लोग इस पानी को पियेंगे तो उनका स्वास्थ्य खराब होना लाजमी है । यानी की साफ साफ देखा जाए तो लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।

इनमें से एक टैंक की कैपिसिटी 800 केएल (किलो लीटर ) है और दूसरे टैंक की कैपिसिटी 2500 केएल की है । इनमें एक टैंक से  पानी को सप्लाई रायपुर क्षेत्र में की जाती है है और दूसरे टैंक से पानी की सप्लाई कॉन्वेंट रोड, सुभाष रोड, दर्शनलाल चौक पटेल रोड, घंटाघर और गांधी रोड के आस पास की जाती है ।

जानकारी अनुसार इन टैंकों की सफाई  28 मई 2023 में और 21 मई 2023 को हुई थी। सफाई को अगले महीने 1 साल हो जायेगा लेकिन नियम के सानुसार हर 6 महीने में इनकी सफाई होनी आवश्यक है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!