उत्तराखंड में नर्सिंग कॉलेजों में पहले की तरह होगी प्रवेश प्रक्रिया

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय और निजी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया इस बार भी पहले की तरह आयोजित की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं.

इधर एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर दिया गया है. जो भविष्य में नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए आईएमसी गाइडलाइन के अनुसार ठोस प्रस्ताव तैयार करेंगे और शासन को भेजेंगे. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने नर्सिंग पाठ्यक्रमों में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं किए जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताया है.

उन्होंने बैठक करके विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों को कहा कि छात्रों के भविष्य को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं बैठक में नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखा और कहा कि विश्वविद्यालय के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के तहत निजी कॉलेजों की फीसदी सीटों को भी भर पाना संभव नहीं है. लिहाजा पहले की तरह 50 फीसदी सीटें निजी संस्थान संचालकों को एसोसिएशन के माध्यम से भरने की अनुमति दे दी जाए. बाकी बची 50 फीसदी सीटें विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा के तहत आवंटित कर दी जाए.

बैठक में शामिल हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर ओंकार सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान तीन काउंसलिंग के बाद भी खाली पड़ी सीटों को निजी संस्थान शैक्षिक योग्यता के अनुसार खुद भर सकते हैं. दोनों तरफ के पक्षों को सुनने के बाद धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा है कि समय की बाध्यता को देखते हुए इस बार भी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा पहले की भांति आयोजित कर दी जाए. जिससे सरकार और निजी नर्सिंग कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!