दुकान दिलाने का झांसा देकर दवा विक्रेता से ठगे 11 लाख रुपये, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून:  दुकान दिलाने का झांसा देकर चार व्यक्तियों ने होलसेल दवा विक्रेता से 11 लाख रुपये की ठगी कर दी। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है

पुलिस को दी तहरीर में अशोक कुमार निवासी प्रगति विहार सेलाकुई ने बताया कि वह दवाइयों का होल सेल काम करता है। उन्हें देहरादून में एक दुकान की आवश्यकता थी। उनके जान-पहचान के एक मित्र नरेश चौहान निवासी जीएमएस रोड ने उन्हें बताया कारगी ग्रांट में दुकान के लिए एक जमीन है, जिस पर वह दुकान बनाकर देंगे। जमीन की कीमत 11 लाख रुपये है।

आरोपित नरेश चौहान ने अपने दो साथियों महाबीर सिंह व अमित कुमार के साथ मिलकर कारगी ग्रांट में जमीन दिखाई। आरोपितों पर विश्वास करके उन्होंने 18 जनवरी 2020 को चौथे आरोपित शमीर निवासी मेरठ ने उनके नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कर दी और उनसे अलग-अलग किश्तों में 11 लाख रुपये ले लिए।

काेरोनाकाल शुरू होने पर आरोपित उन्हें एक साल तक बहलाते रहे। वर्ष 2021 में जब वह जमीन देखने गए तो पता चला कि जमीन पर मकान बन चुका है। जांच में पता चला कि आरोपितों ने फर्जी रजिस्ट्री कर उनसे ठगी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!