उत्‍तराखंड के छात्र के हाथ लगा जैकपॉट, अमेजन में मिला 47.88 लाख का पैकेज

भवाली। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर ने अपने उत्कृष्ट प्लेसमेंट की परंपरा को जारी रखते हुए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र शैलेश रौतेला को विश्व की अग्रणी कंपनी अमेजन से 47.88 लाख वार्षिक का आकर्षक पैकेज प्राप्त हुआ है।

यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रस्ताव शैलेश को इस वर्ष के सबसे उच्च वेतन वाले छात्रों में शामिल करता है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा विद्यार्थियों की योग्यता पर भी उद्योग जगत का प्रभाव बढ़ा है।

 

शैलेश के साथ पारुल सिंह, सान्या पांडे और मुकेश नेगी को भी अमेजन से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस विभाग के ही करण मटियाली और मयंक जोशी को वीजा कंपनी से 32.88 लाख वार्षिक का पैकेज प्राप्त हुआ है।

वर्ष 2025 के प्लेसमेंट सत्र में कई प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया। प्रमुख भर्ती कंपनियों में अमेजन, वीजा, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, कैपजेमिनी, एक्सेंचर, काग्निजेंट, हिताची, एडोबी, जेडएस एसोसिएट्स, डेलाइट, आईबीएम, एचसीएल, जारो एजुकेशन, एबी इनबेव जीसीसी, टाटा हेल्थकेयर और बीएनवाई मेलान प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!