हल्द्वानी। प्रदेश के हाकी खिलाड़ी बॉबी सिंह धामी का फॉर नेशन्स यूरोपियन टूर के लिए भारतीय ए सीनियर पुरुष टीम में चयन हुआ है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भारतीय टीम शनिवार को एंडहोवन, हॉलैंड के लिए रवाना हो गई है। भारतीय हॉकी टीम आठ जुलाई से 20 जुलाई तक हॉलैंड में फ्रांस, आयरलैंड, हॉलैंड एवं इंग्लैंड से और बेल्जियम में बेल्जियम से मैच खेलेगी।
पिथौरागढ़ निवासी बॉबी धामी के प्रशिक्षक रहे उप क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल वरुण बेलवाल ने बताया कि बॉबी इससे पूर्व भी भारतीय सीनियर हॉकी टीम से एफआईएच प्रो लीग और ऑस्ट्रेलिया टूर में भी खेल चुके हैं। बॉबी धामी वर्ष 2021 और 2023 में जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। बॉबी का भारतीय टीम में चयन होने पर भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता, दायित्वधारी मंत्री नवीन वर्मा, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, ओएनजीसी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विकास भगत, हॉकी उत्तराखंड के महासचिव नरेंद्र बाफिला, किशोर बाफिला, पंकज टम्टा, प्रकाश सिंह, नीलेश गुप्ता आदि खेलप्रेमियों ने खुशी जताई है।
Leave a Reply