हल्द्वानी: मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक हिल स्टेशनों पर आते हैं. लेकिन पहाड़ों पर आने के बाद कई पर्यटक नियम कानून का उल्लंघन करते दिखाई देते हैं. जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, उसके बावजूद भी बाहरी राज्य से आने वाले कई पर्यटक आवाजाही में इतनी जान को खतरे में तो डाल ही रहे हैं, दूसरों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नैनीताल जिले में देखने को मिला.
गौर हो कि हरियाणा के पर्यटकों का कार से स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक युवतियां कार के सनरूफ व खिड़की से बाहर निकलकर अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर रही है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए हरियाणा नंबर की कार को जब्त करते हुए मोटर वाहन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की है. साथ ही आरोपी कार चालक को गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंट करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसका नतीजा है कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ज्योलिकोट के पास हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार एक परिवार के कुछ लोग तेज रफ्तार वाहन की सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे थे. आम जनता और पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह कार्रवाई की गई है.
नैनीताल पुलिस ने बाहर से आने वाले सभी पर्यटकों से अपील की है कि उत्तराखंड आने पर यातायात नियमों का पालन करें, चलते वाहन में स्टंटबाजी न करें देवभूमि की मर्यादा को बनाए रखें. जो भी पर्यटक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Reply