श्रीनगर। विकास खंड कीर्तिनगर के उलाणा गांव के होनहार छात्र कृष्णा पंवार ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती।गांव के सरकारी विद्यालय से पढ़ाई शुरू कर कृष्णा ने देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में प्रवेश पाया है, जहां वह अब सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगा।कृष्णा ने कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उलाना से की और फिर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल से प्राप्त की। उसने जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया में 6000 रैंक प्राप्त की है जबकि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में उसे ऑल इंडिया में 699वीं रैंक मिली है।
कृष्णा पंवार
कृष्णा ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से यह साबित कर दिया है कि अगर लगन और लक्ष्य हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। कृष्णा के पिता विक्रम सिंह पंवार होटल में नौकरी करते हैं, जबकि माता अनीता देवी आशा कार्यकर्ता हैं।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय उलाणा के प्रधानाध्यापक उत्तम सिंह राणा बताते हैं कि कृष्णा कक्षा 6 से 12 तक टॉप श्री में रहा। कृष्णा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
सुयश के सीए बनने पर जताई खुशी
श्रीनगर। नगर क्षेत्र के सुयश अग्रवाल का सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) में चयन हो गया है। सेंट थेरेसास स्कूल के छात्र रहे सुयश वैश्य समाज
सुयश अग्रवाल सामाजिक संगठन के अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल के पुत्र हैं। सुयश ने दिल्ली से सीए की उपाधि प्राप्त की। अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान वह मेधावी छात्रों की सूची में रहे और 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुयश के सीए बनने पर शहरवासियों ने खुशी जताई।
Leave a Reply