जेल में ड्यूटी कर रही महिला होमगार्ड को बोले जातिसूचक, गाली गलौज की

हरिद्वार। जिला कारागार रोशनाबाद में ड्यूटी कर रही महिला होमगार्ड के साथ अपमानजनक व्यवहार और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। एसएसपी और अनुसूचित जाति आयोग को दी गई शिकायत के बाद मामले की जांच हुई, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी महिला बंदीरक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। होमगार्ड मनीषा ने तहरीर में बताया कि वह और उनकी साथी लीला रावत 3 अगस्त 2024 से रोशनाबाद जेल में नियमित ड्यूटी पर थीं। आरोप है कि 15 अगस्त से बंदीरक्षक पूजा भंडारी लगातार दोनों के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी और ड्यूटी के दौरान जातिसूचक गालियां देती थी। 23 अगस्त को एक बार फिर पूजा भंडारी ने कैदी शिवानी को डॉक्टर को दिखाने ले जाने पर मनीषा को अपशब्द कहे। जब लीला रावत ने इसका विरोध किया तो उसे भी गालियां दी गईं। इसके बाद दोनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भेजी, जिसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक स्तर पर जांच हुई। जांच में पूजा भंडारी द्वारा जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी प्रकरण की विवेचना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!