शक्तिफार्म। स्कूल से लौटकर घर में खाना खाने के बाद नल में हाथ धोने गए बच्चा की करंट लगने से मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
आनंद नगर गांव निवासी संजय कुमार का आठ वर्षीय पुत्र शौर्य क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता था। बुधवार दोपहर को स्कूल से लौटकर खाना खाने के बाद शौर्य घर के पीछे लगे हैंडपंप में हाथ धोने चला गया। इस दौरान नल से लगे टुल्लू पंप के करंट की चपेट आकर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से रेफर करने पर परिजन उसे सितारगंज उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की एक बड़ी बहन कक्षा छह में पढ़ती है। मृतक के ताऊ जयप्रकाश ने बताया कि शौर्य के नल पर जाने से कुछ समय पहले ही वह भी हाथ धोने नल पर गए थे। उस दौरान नल में करंट नहीं था
Leave a Reply