खटीमा: चंपावत जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बनबसा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गडीगोठ पंपापुर इलाके से एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से पुलिस को 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली है, जिसका इस्तेमाल मेट्रो सिटी की रेव पार्टियों में होता है. इंटरनेशनल मार्केट में पकड़ी गई एमडीएमए ड्रग्स की कीमत करीब 10 करोड़ 23 लाख आंकी गई है.
पुलिस के अनुसार, महिला ने पूछताछ में बताया कि इस ड्रग्स को उसका पति राहुल कुमार निवासी पंपापूर बनबसा व उसका साथी कुणाल कोहली निवासी टनकपुर 23 जून 2025 को पिथौरागढ़ से लाए थे. पुलिस की सक्रियता के डर से राहुल ने अपनी पत्नी ईशा को इस ड्रग्स को शारदा नदी में फेकने को कहा था.
पुलिस के अनुसार ईशा इस ड्रग्स को शारदा नदी में फेकने जा ही रही थी, तभी बीच रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. चंपावत पुलिस ने ईशा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. वहीं पुलिस ईशा के पति राहुल और उसके दोस्त कुणाल की तलाश कर रही है
चंपावत एसपी अजय गणपति का कहना है कि राहुल और कुणाल के साथ ही पुलिस उन लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिनसे ये दोनों एमडीएमए ड्रग्स लेकर आए थे. एमडीएमए यानी एक्स्टसी ड्रग्स उत्तेजक दवा है, जो मतिभ्रम पैदा कर सकती है
Leave a Reply