उत्तराखंड में यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा, सगे भाई बहन की दर्दनाक मौत।
अल्मोड़ा न्यूज़ :- पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील स्थित कोटगाड़ी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार धौलछीना के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार नैनीताल की बुजुर्ग महिला और पंतनगर निवासी उनके भाई की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोगों को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। इस हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई और देवरानी-जेठानी घायल है। दोनों घायलों का अल्मोड़ा में उपचार चल रहा है।
भीमताल से दो परिवार पिथौरागढ़ के कोटगाडी देवी मंदिर गए हुए थे। कार चालक जवाहर नगर, पंतनगर निवासी 55 वर्षीय प्रमोद पंत चला रहे थे। साथ में उनकी पत्नी 52 वर्षीय दीपा पंत, भाई गजेंद्र पंत की पत्नी 50 वर्षीय सुषमा पंत भी सवार थी। तल्लीताल भीमताल निवासी बहन 65 वर्षीय रेखा उप्रेती के घर से ही चारों मंदिर दर्शन को निकले थे।
सोमवार को दोनों परिवार ने माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। शाम करीब 4:00 कसानबैंड के पास कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार लुढ़कते ही सुषमा थोड़ी ही दूरी पर छिटक गई और अन्य तीनों कार के साथ खाई में जा गिरे। कार गिरने की आवाज आने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।लोगों ने धौलछीना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद चारों को खाई से निकाला गया। एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने भाई-बहन रेखा उप्रेती और एसएसबी जवान प्रमोद चंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है।