उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल –

हल्द्वानी: शहर में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मामला हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग का है, हल्दूचौड़ हाईवे पर बने बेतरतीब कट को पार कर रहे बाइक सवार को हल्द्वानी की ओर से आ कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे हल्दूचौड़ के व्यवसायी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक को कार घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई. घटना के बाद कार हाईवे से नीचे गिर गई और कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि बाइक सवार को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ क्षेत्र में बिजली की दुकान चलाने वाले दीपक जोशी (उम्र 40 वर्ष) बीती रात 10 बजे हल्दूचौड़ बाजार से मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी सड़क पार करते समय हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एसबीआई के सामने कट के ठीक सामने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते दीपक जोशी बुरी तरह घायल हो गया हो गया, जिसे आसपास के लोग तुरंत एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.

दीपक अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र समेत परिवार छोड़ गया है, दीपक की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के लापरवाही के चलते हुआ है. जिस जगह पर कट छोड़ा गया है, वो बहुत खतरनाक जगह है. साथ ही आए दिन सड़क हादसे होते हैं. हाईवे द्वारा वहां पर किसी तरह की कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा कि कार में सवार सभी लोग बरेली के रहने वाले हैं, जो नैनीताल से बरेली जा रहे थे. कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!