केलाखेड़ा। नगर मोहल्ला रत्नमड़ैया निवासी नूर अली के 16 वर्षीय बेटा समद शनिवार रात को खाना खाने के बाद सो रहा था। देर रात उसका हाथ चारपाई से नीचे लटक रहा था। इस बीच घर में घुसे एक सांप ने उसके हाथ पर डस लिया।
पता चलने पर परिजन उसे बाजपुर के एक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद परिवार के लोग उसे काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टर ने किशोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन समद को लेकर मुरादाबाद में एक हकीम के पास लेकर पहुंचे जहां किशोर को मृत घोषित कर दिया गया। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक किशोर नगर के एक मदरसे में कक्षा आठ का छात्र था। वह तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था।
Leave a Reply