गधेरे में डूबे पांच छात्र, दो की मौत, तीन को सकुशल बचाया गया

थराली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हो गया. गौचर इलाके में पनाई के पास लोडिया गधेरे में पांच बच्चे डूब गए थे, जिसमें से तीन को तो बचा लिया गया, लेकिन दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक को बचाने के चक्कर में चार बच्चे गधेरे में कूदे थे, जिसमें से दो भंवर में फंस गए और उनकी डूबकर मौत हो गई.

 

बताया जा रहा कि पांचों बच्चे घर से ट्यूशन के लिए निकले थे. तभी बीच रास्ते में पांचों नहाने लगे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक बच्चा डूबने लगा तो चार उसे बचाने के लिए गधेरे में डूब गए, लेकिन उसमें से भी दो पानी के भंवर में फंस गए. जैसे-तैसे तीन बच्चों की जान को बच गई, लेकिन दो की डूबकर मौत हो गई.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू व सर्च ऑपरेशन चला गधेरे में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

 

मृतक बच्चों के नाम गौरव गोसाई निवासी नारायणबगड़ के डूंगरी गांव और दिव्यांशु बिष्ट निवासी गौचर श्रीकोर्ट है. इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि पुलिस और प्रशासन की तरफ लगातार अपील की जा रही है कि मॉनसून सीजन में नदी और बरसाती गधेरों के आसपास न जाए. क्योंकि इस दौरान नदियों का जल स्तर कभी भी बढ़ जाता है, लेकिन कई लोगों पुलिस की चेतावनी को अनसुना कर नदी के बीच में नहाने के लिए चले जाते है और इस तरह के हादसे हो जाते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!