राजधानी में पानी खरीदने पर मजबूर लोग, जल संस्थान कान में रुई डालकर सोया ।

देहरादून : ये दुर्भाग्य पूर्ण है की गंगा उद्गम वाले राज्य को जल की समस्या से गुजरना पड़ रहा है।

आपको बता दें  राजधानी देहरादून में स्थित जीएमएस रोड अलकनंदा एनक्लेव के निवासियों को बीते कई दिनों से पानी की समस्या का सामना करना पढ़ रहा है पिछले चार दिनों से यहां के निवासी निजी टैंकर से काम चला रहे है ।

उनका कहना है की  पानी के समस्या की शिकायत उनके द्वारा कई बार जल संस्थान को की गई लेकिन जल सस्थान ने उनकी शिकयत को करीने से ठंडे बस्ते में डाल दिया ।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि 250 परिवारों के सामने पिछले कई दिन से पानी की समस्या बनी हुई है। कॉलोनी में पिछले चार दिन से पानी नहीं आया है। वहीं, इससे पहले भी पानी काफी कम प्रेशर से आता था। पानी न आने पर कई बार टैंकर के लिए फोन किया, लेकिन जल संस्थान ने टैंकर नहीं भिजवाया। यहां रहने वाले करीब 1000 लोग पिछले चार दिन से पानी के लिए परेशान हैं।

 

पानी की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं। जल संस्थान को फोन करते रहे, लेकिन टैंकर नहीं भिजवाया गया।गायत्री देवी

पानी के लिए निजी टैंकर मंगवाना पड़ा। इसके लिए लोगाें को दो बार 500-500 रुपये खर्च करने पड़ेइंदिरा चौहान

अलकनंदा एनक्लेव में पानी की समस्या पिछले कई दिन से बनी हुई है। चार दिन से पानी ही नहीं आया है।एमवीके सैनी

इस संबंध में जेई, अधिशासी अभियंता को लगातार फोन किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है – मुकुल जुयाल

—–

मोटर का वाल्व खराब होने की वजह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। हालांकि, जल संस्थान इसे ठीक करवाने के लिए प्रयासरत है। पानी के टैंकर भी भिजवाने की बात की गई है। – सतीश चंद्र नौटियाल, अधिशासी अभियंता, पित्थूवाला डिवीजन

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!