ऑपरेशन कालनेमि: सतीश बनकर भीख मांग रहा था सलीम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार जिले में ढोंगी बाबा के खिलाफ कार्रवाई जारी है. झबरेड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पकड़ा गया ढोंगी बाबा थाना क्षेत्र में सतीश बनकर भीख मांग रहा था. पुलिस पड़ताल में सतीश का नाम सलीम निकल कर सामने आया है, पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि ढोंगी बाबाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

 

ढोंगी बाबाओं के खिलाफ उत्तराखंड में चलाया जा रहा ऑपरेशन कालनेमि लगातार जारी है. इसी के चलते एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी बाबा पकड़े जा रहे हैं. ऑपरेशन कालनेमि के तहत थाना क्षेत्र में नाम और पहचान छिपाकर फर्जी साधु व बाबा और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की लगातार कार्रवाई की जा रही थी. इसी क्रम में चौकी प्रभारी इकबालपुर उप निरीक्षक नितिन बिष्ट को ग्राम सुनहेटी आलापुर ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति गांव में घूम रहा है और वह आसपास के गांव मे भिक्षा मांग रहा है, वहीं उक्त व्यक्ति अपना नाम सतीश बता रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को चौकी इकबालपुर लाकर पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना वास्तविक नाम सलीम पुत्र हनीफ निवासी रायसी लक्सर हाल निवासी कस्बा थाना झबरेड़ा बताया गया, इसके बाद पुलिस द्वारा व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई. एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि नाम बदल कर झबरेड़ा थाना क्षेत्र में भिक्षा मांगने वाले ढोंगी बाबा को हिरासत में लिया गया है, जिसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है, उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!