बस ने पुलिस के एएसआई को कुचला, मौके पर ही मौत

उत्‍तराखंड के रूद्रप्रयाग में एक बस ने एएसआई को टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। दूसरी घटना में गढ़ीधार मोटरमार्ग पर एक बुलेरो खाई में गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई और एक घायल हो गया। बचाव टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सायं एक दर्दनाक हादसे में पुलिस संचार शाखा जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात अपर उप निरीक्षक संजीव नयन जगूड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।

श्रीनगर की ओर से आ रही एक बस की चपेट में आने से हुए इस हादसे में पूरा पुलिस विभाग स्तब्ध है। घटना जवाडी पुलिस बैरियर के समीप घटित हुई, जहां संजीव नयन अपनी बाइक से गुजर रहे थे।

 

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे जवाडी बाईपास और गुलाबराय के बीच श्रीनगर से आ रही एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई और संजीव नयन के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

मूल रूप से उत्तरकाशी निवासी 40 वर्षीय संजीव नयन वर्तमान में देहरादून में रह रहे थे। वर्ष 2009 में वायरलेस विभाग में भर्ती हुए थे और पिछले 7 वर्षों से रुद्रप्रयाग जिले में संचार शाखा में तैनात थे। उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। संजीव नयन की असामयिक मृत्यु से न केवल पुलिस विभाग बल्कि आम जनमानस भी शोकाकुल है। विभागीय अधिकारियों और साथियों ने उन्हें एक कर्मठ और विनम्र अधिकारी के रूप में याद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!