उत्तराखंड : इस गांव के एक भी सदस्य ने क्यों नही किया मतदान, पढ़ें खबर में
अलमोड़ा : बीते 19 दिन तक चुनावी दंगल में सारी पार्टियां अपने अपने प्रचार में लगी हुई थी। इस चुनावी संग्राम में प्रत्याशियों द्वारा दावों और वादों की झड़ी लगा दी गई लेकिन हकीकत में अपने क्षेत्रों की स्तिथि पर कितने गंभीर है इस खबर ने पोल खोल दी
26 परिवारों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार।
आपको बता दें अलमोड़ा से लगभग से 35 किलोमीटर दूर गिरचोला ग्राम के 26 परिवारों ने 19 तारिक को लोकसभा चुनाव के दिन मतदान नही दिया उनके द्वारा इस लोकसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया।
15 दिन पूर्व ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान समेत सप्मूर्ण ग्राम वासियों द्वारा यह फैसला लिया गया था की वह आने वाले लोकसभा चुनाव का सपमूर्ण तरीके से बहिष्कार करेंगे।
प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या को किया अनसुना
वजह पूछने कर ग्रामीणों द्वारा बताया गया की सरकार के द्वारा चल रही जल जीवन मिशन योजना से उनके समूचे गांव को वंचित रखा जा रहा है जिसकी शिकायत उनके द्वारा शासन/प्रशासन को की गई लेकिन प्रशासन चुनाव में इतना व्यस्त था की ग्रामीणों की समस्या उनको दिखी ही नही जिस वजह से समाधान की आशा लगाए ग्रामीणों के हाथ निराशा ही लगी।
मतदान कम होने का कोन जिम्मेदार सरकार या जनता।
आंकड़ों के हिसाब से इस वर्ष लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड राज्य में केवल 53.57% मतदान हुआ। जो की चिंतनीय विषय है। क्या इस गांव की समस्या का समाधान समय रहते कर दिया जाता तो राज्य को 26 परिवारों के मतदान से वंचित होना पड़ता। सरकार सिर्फ लोगों को ऑनलाइन इंस्टाग्राम फेसबुक एवं व्हाट्सप पर ही जागरूक करती रह गई धरातल पर जनता की समस्याओं से करीने से किनारा कर लिया।
इसके बाद भी अगर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही किया गया था ग्राम प्रधान द्वारा सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी गई है ।