आईआईटी रुड़की के पांच छात्र निष्कासित

रुड़की। आईआईटी रुड़की में छात्र पर जानलेवा हमले के मामले में संस्थान ने पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया है। इन छात्रों को डिग्री नहीं मिलेगी।

 

धनबाद निवासी एमटेक के छात्र किशान कुमार केसरी ने सिविल लाइन कोतवाली में पांच छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि 23 मार्च को रात दस बजे वह आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ रहे अपने सीनियर छात्र अनुज पोपली से मिलने होटल डिवाइन गया था। रात करीब 11 बजे वापसी के समय रिसेप्शन के नजदीक पहले से मौजूद छात्र वैभव सिंह, विपिन कुमार, उत्कर्ष गौतम, अनमोल राज, नितिन प्रताप सिंह ने उसके सिर कांच की बोतलों से हमला कर दिया। आरोपी छात्र उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। प्रबंधन ने मामले की गोपनीय जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए।

इस पर प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को निष्कासित कर दिया। इनमें वैभव सिंह निवासी मिर्जापुर यूपी, विपिन कुमार निवासी हरियाणा, उत्कर्ष गौतम निवासी मध्य प्रदेश, अनमोल राज निवासी बिहार, नितिन प्रताप सिंह निवासी गाजियाबाद शामिल हैं। आईआईटी के एक प्रोफेसर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, आईआईटी की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मोनिका श्रीवास्तव मामले में बयान देने से बचती रहीं। उन्होंने कहा कि वे डीन से बातचीत के बाद ही जवाब दे सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!