हरिद्वार। सरकारी कार्य में लगाए जाने वाले किसी वाहन का लॉग बुक नियमतः वाहन चालक भरता है। बावजूद इसके कुंभ मेला 2021 में दो करोड़ हड़पने के लिए 151 पेज के लॉग बुक को एक ही व्यक्ति ने भर दिया।
जांच कमेटी के सामने यह तथ्य भी तकनीकी प्रकोष्ठ ने रखी थी। अधिशासी अभियंता और आरटीआई कार्यकर्ताओं के अलावा एक अधिवक्ता ने भी शासन और विजिलेंस को दीं गई शिकायत में उल्लेख किया है कि लॉग बुक की भी जांच की जानी चाहिए। बता दें कि जिस 75 सक्शेन व्हीकल को
-शासन में शिकायत कर जांच कराने की मांग की
लेकर जांच कमेटी बैठी, इसमें जांच का मुख्य बिंदू यह भी था कि लॉग बुक किसने भरा।
परिहवन विभाग ने वाहन मालिक और चालक के अलावा टोल प्लांजा आदि की पर्ची मांगी जो नहीं मिली थी। इसके बाद शक और गहरा गया। इसमें अधिशासी अभियंता व तकनीकी प्रकोष्ठ के नोडल विपिन ने धनराशि के भुगतान पर रोक लगाने की पुरजोर पैरवी की थी। कुल 151 पन्ने में एक ही व्यक्ति ने लॉग बुक भरा और उसको स्वीकृति भी एक ही व्यक्ति ने दी थी।
Leave a Reply