अगर आज आप अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो ठहर जाइए,क्योंकि आज यानी कि सोमवार 4 अगस्त 2025 को प्रशासन ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक छुट्टी के आदेश दे दिए है। यह फैसला प्रदेश में हो रही भारी वर्षा को कारण लिया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 4अगस्त2025 को देहदान में तीव्र गर्जन के साथ भारी से भारी वर्षा होने का अंदेशा जताया था, जिसके बाद मौसम विभाग ने देहरादून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए शासन ने जनपद के सभी आंगन बाड़ी केंद्र एवं स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक छुट्टी के आदेश दे दिए है।
Leave a Reply