उत्तरकाशी : धराली की आपदा का कुछ लोग उड़ा रहे मजाक, जानें कौन ये लोग

उत्तराखंड में इस वक्त मौसम आफत बनकर बरस रहा है, पूरे उत्तराखंड में इस वक्त तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है, हर जिले हर गांव में बारिश तांडव मचा रही है  लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। पूरा उत्तराखंड इस वक्त कुदरत की मार झेल रहा है। बीते दिन उत्तरकाशी के धराली में भीषण आपदा आई। जिसमें पूरा धराली गांव समेत बाजार मलबे में तब्दील हो गया। इस तबाही ने पूरे धारली गांव का नक्शा बदल कर रख दिया है। लेकिन कुछ लोग अपनी नफरती  सोच को नहीं बदल पा रहे है। जहां देश्  इस आपदा का शोक मना  रहा है वहीं कुछ नफ़रती चिंटू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। बीते दिन से सोशल मीडिया में उत्तरकाशी धराली की घटना को लेकर कुछ लोग जो कि विशेष समुदाय  के है खुशी मना रहे है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अली सोहरब  https://x.com/007AliSohrab?t=3WaTSnxkQO4Sbvebq7eOBQ&s=09 नाम के व्यक्ति ने x पर धराली की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह कुदरत का बड़ोज़र है।उसी के समर्थन में कुछ लोग कहने लगे कि अच्छा हुआ दिल को सुकून मिला ।

जिसे देख कर यही लगता है कि, वास्तव में इंसानियत इनके भीतर खत्म हो चुकी है। इनके विचार इनकी मानसिकता पेश कर रहे है। इनके कमेंट से और इनके शेयर किए गए पोस्ट से आप अंदाजा लगा सकते है कि इनके मन में कितना जहर भरा हुआ है।

जो किसी की मौत का जश्न मनाए वह कैसा इंसान, क्या वह इंसान कहलाने के लायक है। इस वक्त सब लोग धराली के पीड़ित लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे है लेकिन कुछ विक्षिप्त मानसिकता वाले लोग इसे कुदरत का बुल्डोजर बताकर अपना नरेटिव सेट कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!