उत्तरकाशी धराली आपदा के बाद नेताओं के अलग अलग बयान आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने भी बयान दिया. अपने इस विवादित बयान के कारण अजय भट्ट अब चर्चाओं में हैं. उत्तरकाशी धराली आपदा को लेकर अजय भट्ट ने कहा ‘जहां विकास होता है, वहां थोड़ी बहुत परेशानी होती है. अब उनके इस बयान पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस ने भाजपा सांसद अजय भट्ट के बयान को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने भाजपा सांसद अजय भट्ट के बयान को भी संवेदनहीन करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा प्रदेश में अलग-अलग जिलों में भयंकर आपदाएं आई हुई हैं, लेकिन धराली आपदा पर पूर्व मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट का बयान बेहद शर्मनाक और संवेदनहीन है. जिसमें उन्होंने कहा है कि बादल तो फटते ही रहते हैं. आपदाओं को रोका नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा भाजपा के पांचो सांसदों को पता है कि प्रदेश की जनता उनके काम और मेहनत के नाम पर नहीं बल्कि धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण उन्हें जीता रही है, इसलिए यह सभी सांसद जनता के दुख में शामिल होने को जरूरी नहीं मानते हैं.
वहीं, कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार से उत्तरकाशी के गंगोत्री क्षेत्र में हर्षिल धराली की भीषण आपदा में मृतकों और लापता लोगों की संख्या के आंकड़े जारी करने की मांग उठाई है.कांग्रेस ने कहा इस भीषण आपदा में प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा खुद कार्यकर्ताओं के साथ प्रभावितों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार ने अभी तक इस आपदा में मारे गए लोगों और लापता लोगों की संख्या के आंकड़ों को जारी नहीं किया है.
सूर्यकांत धस्माना ने कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष मनीष राणा, प्रदेश महामंत्री धनानंद नौटियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भीषण आपदा के बाद राहत ,बचाव व सहायता का काम शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह राज्य मे आपातकालीन और संकट की घड़ी है. जिसमें पूरी कांग्रेस पार्टी राहत कार्य में राज्य सरकार और शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. सरकार और प्रशासन को इस आपदा में मृतकों जिनके शव मिल रहे हैं, और लापता लोगों की संख्या बतानी चाहिए. इनके बारे में लोगों में बहुत भ्रम की स्थिति है.
Leave a Reply