देहरादून : इस वक्त जनपद हरिद्वार से दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि सचिवालय में कार्यरत समीक्षा अधिकारी ललित ओली हरकी पैड़ी से रहस्यमी तरीके से का लापता हो गए है।
जानकारी अनुसार सचिवालय के समीक्षा अधिकारी बीते 11 अगस्त 2025 की सांय से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। उनकी अंतिम लोकेशन हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी के आसपास दर्ज हुई थी। इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। सहकर्मियों और परिचितों के अनुसार, ललित ओली के गुमशुदा होने की सूचना मिलने के बाद से परिवार बेहद चिंतित है। परिवारजन और मित्र लगातार उनकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। सभी प्रबुद्धजनों, सहयोगियों और आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी को भी ललित ओली के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत उनके परिवार या संबंधित अधिकारियों को सूचित करें, ताकि इस कठिन समय में परिवार को राहत मिल सके।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और हर की पैड़ी व आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
📞 सूचना हेतु संपर्क: 9927699768
Leave a Reply