आज 14 अगस्त 2025 को उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ. दोपहर 3 बजे मतदान संपन्न होगा. मतदान संपन्न होने के बाद आज ही वोटों की गिनती भी होगी. ऐसी उम्मीद है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के नतीजे भी आज शाम या देर शाम तक घोषित हो जाएंगे. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव हुए हैं. बीजेपी पहले ही 5 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद निर्विरोध जीत चुकी है. इसी तरह 17 ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के निर्विरोध बन चुके हैं. ब्लॉक प्रमुख के कुल 84 पद हैं. मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान एवं मतगणना स्थल से 100 मीटर के अंदर प्रत्याशी, निर्वाचन कर्मी और अधिकृत अधिकारियों को छोड़कर कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा. बताते चलें कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में हुए. पहली वोटिंग 24 जुलाई को हुई थी. दूसरे चरण की वोटिंग 28 जुलाई को संपन्न हुई थी. 31 जुलाई को मतगणना हुई थी.
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी डोईवाला ब्लॉक प्रमुख बने. गौरव चौधरी 40 में से 27 मत पड़े. जबकि बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी मंजू नेगी को 13 मत पड़े. ज्येष्ठ प्रमुख पद पर धनवीर वेदवाल को 27 मत पड़े. कनिष्ठ प्रमुख पद पर बिना चौहान को 28 मत पड़े. धनवीर वेदवाल और बिना चौहान दोनों कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं.
रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक प्रमुख सीट पर कांग्रेस की विनीता चमोली ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 4 मतों से परास्त किया. उनकी प्रतिद्वंदी प्रिया को 18 मत पड़े, जबकि विनीता को 22 वोट पड़े. ज्येष्ठ प्रमुख पद पर नवीन सेमवाल को 22 व राजेन्द्र प्रसाद को 18 मत पड़े. इसके अलावा कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर राजेन्द्र सिंह रावत को 22 व जगत सिंह को 18 मत पड़े.
दुर्गा देवी बनीं गैरसैंण विकास खंड की प्रमुख.
दुर्गा देवी को 23 मत मिले. सुमती बिष्ट को 17 मत मिले.
ज्येष्ठ प्रमुख पद पर लीलाधर जोशी हुए विजयी.
ज्येष्ठ प्रमुख प्रत्याशी लीलाधर जोशी को 22 मत मिले. मुन्नी देवी को 17 मत मिले.
कनिष्ठ प्रमुख पद पर हरदेव सिंह ने जीत हासिल की.
कनिष्ठ प्रमुख प्रत्याशी हरदेव सिंह को 23 मत मिले. भूपेंद्र कुंवर को 17 मत मिले.
कांग्रेस के खाते में गई जोशीमठ ब्लॉक प्रमुख सीट
ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत. अनूप नेगी ने भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत को हराया. अनूप नेगी को 18 वोट मिले. जबकि मनोज रावत को 5 वोट मिले.
Leave a Reply