रुद्रप्रयाग। बचणस्यू पट्टी के नवासी गांव में स्थित माँ हरियाली देवी के मंदिर में पन्द्रह से बीस लाख के सोने व चांदी के गहने चोरी हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पटवारी चौकी जसोली में दर्ज करवाई है।
जिले के बच्णस्यू जसोली क्षेत्र के प्रसिद्ध हरियाली देवी मंदिर में चार ताले तोड़ दिए गए। और मंदिर से 26 छत्र जो कि सोने व चांदी के थे उन्हें चोरी कर लिए गए। इसकी जानकारी तब चली जब मंदिर में सुबह स्थानीय लोग पहुंचे, तो मंदिर के ताले टूटे हुए थे।
मंदिर के देख रेख करने वाले आलम सिंह व प्रेम सिंह को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास चाबी है, किसने ताला खोला व तोड़ा इसकी जानकारी नहीं है। जिसके बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना पटवारी जसोली को दी।
यह इस क्षेत्र के गांवों की कुलदेवी हैं। रुद्रप्रयाग जनपद की अराध्य देवी मां हरियाली देवी जिससे वैष्णवी के रूप में पूजा जाता है।
नवासू गांव में मां हरियाली देवी का मंदिर ऊंची चोटी और बीज बांज बुरांश के जंगल में भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर है, लेकिन मंदिर जंगल होने के कारण मां का एक और मंदिर बीच गांव में हैं, जहां पर सत्यनाथ जी का मंदिर और हरियाली देवी का मंदिर और राजराजेश्वरी का मंदिर भी एक सीध में बना हुआ है। मां हरियाली देवी के मंदिर में गत 14 अगस्त को चोरी की गई।
ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणों क्षेत्र के पटवारी को इसकी सूचना दी और एफआईआर दर्ज करवाई। लेकिन पटवारी द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर पटवारी इसमें कोई कार्यवाही नहीं कर पाते हैं तो रेगुलर पुलिस को इस केस को हस्तांतरण कर देना चाहिये।
मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रौथाण ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द चोरी के घटना को अंजाम देने वालों को पकड़े। क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोहन सिंह रौथाण ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि तत्काल चोरों को पकड़ना चाहिए।
Leave a Reply