अपराधियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया अपनाने से पहले उनकी सरे बाजार परेड निकाली। गिरफ्तार तीन आरोपितों को के हथकड़ी लगाकर बाजार में घुमाया। मर बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार और ता आरोपितों के मोहल्ले तक परेड कराई ताकि वे शर्मसार हो सकें।
गत 13 अगस्त की रात शहजादपुर बाने के स्टार हाईवे ढाबे के पास 30 ल वर्षीय साहिल बिष्ट की बेरहमी से एक हत्या कर दी गई थी। टिहरी गढ़वाल एक (उत्तराखंड) के तिसरियाड़ा गांव के निवासी साहिल ढाबे पर काम करता बौर था। बाइक सवार चार युवकों ने रत लूटपाट के इरादे से उसकी छाती की में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
अंबाला के शहजादपुर में आरोपितों की बाजारों में निकाली परेड़
उत्तराखंड के युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार हैं तीन आरोपित
पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से फोन पर बात कर आरोपितों को जल्द पकड़ने की मांग की थी। पुलिस ने तीन आरोपितों सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल को काबू कर लिया। एक आरोपित अब भी फरार है।
सीआइए-1 की गाड़ी जैसे ही मुख्य चौक पर पहुंची, भीड़ जमा हो गई। गाड़ी का दरवाजा खुला और हथकड़ी लगे तीनों आरोपित सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल नीचे उतारे गए। तीनों की टांगें कांप रही थीं। चेहरे शर्म से झुके थे। भीड़ का शोर, लोगों की फुसफुसाहट और कैमरों की फ्लैश लाइट… सब कुछ एकदम तनाव भरा माहौल बना रहा था। उनके हाथों पर चमकती हथकड़ियां साफ दिख रही थीं। पुलिस ने मुख्य बाजार की ओर बढ़ाया तो आरोपित बार-बार अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते दिखे। कभी हथकड़ी वाले हाथ चेहरे पर रखते, कभी झुक जाते… लेकिन चाहकर भी मुंह छिपा न सके। पहले शहजादपुर के बाजार में परेड़ करवाई गई फिर इन्हें इनके मोहल्ले राजपुताना में घुमाया गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे तीनों आरोपितों को गाड़ी में बिठाया गया और वापस अपने साथ ले गई।
Leave a Reply