चमोली में जान हथेली पर रखकर नदी-नाले पार कर रहे ग्रामीण, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

चमोली: बरसात के दिनों में पहाड़ की लाइफ लाइन पटरी से उतर जाती है. मोटर और संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए मीलों की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. यहां तक की लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नालों को पार करते दिखाई देते हैं. चमोली जिले के डुमक गांव में भी हालात कमोवेश ऐसे ही बने हुए हैं. यहां भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

 

मानसूनी बारिश के चलते ज्योतिर्मठ प्रखंड के सबसे दूरस्थ गांवों में से एक डुमक गांव के सभी पैदल संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नालों को पार करना पड़ रहा है. उर्गम घाटी के देवग्राम निवासी रघुवीर सिंह नेगी बताते हैं कि वो भी अपने परिजन से मिलने को डुमक गांव पहुंचे थे.

बीते दिन खस्ताहाल पैदल मार्ग और उफनते घट गदेरा नाले को पार कर डुमक गांव से किसी तरह वापस अपने घर देव ग्राम लौटे हैं. उन्होंने बताया कि डुमक के लिए आने जाने तक के पैदल रास्ते नहीं बचे हैं. वहीं बीते दिनों ज्योतिर्मठ मुख्य बाजार से अपने घर डुमक लौटते समय रणजीत सनवाल (42 वर्षीय) की हाल ही में मार्ग पर पैर फिसलने से मौत हो गयी थी. लेकिन इसके बाद भी पैदल संपर्क मार्ग को दुरुस्त नहीं किया है और लोग इसी मार्ग से रोजाना आवाजाही कर रहे हैं.

वहीं प्रदेश में बारिश से नुकसान का सिलसिला भी थम नहीं रहा है. बताते चलें कि शुक्रवार आधी रात को चमोली जिले के थराली में अतिवृष्टि से तहसील परिसर के अलावा कई आवासीय घरों में मलबा घुस गया था. वहीं मलबे में एक 20 वर्षीय युवती दब गयी थी, जिसका बाद में शव बरामद कर लिया गया था. वहीं एक व्यक्ति अभी भी लापता चल रहा है, जिसकी खोजबीन जारी है. वहीं भारी बारिश से पानी और मलबा थराली कस्बे के साथ ही राड़ीबगड, चेपड़ो, सागवाड़ा और कोटदीप में कई आवासीय भवनों में घुस गया.

 

वहीं तहसील परिसर में खड़े कई वाहन मलबे में दब गए, कई रास्ते व सड़कें मलबे में तब्दील हो गए थे. आपदा के बाद क्षेत्रीय लोगों को आवाजाही में भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं बादल फटने की सूचना के बाद से ही पुलिस व प्रशासन, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी सहित तमाम टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के बाद थाना थराली पुलिस ने क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर स्थानीय निवासियों को सचेत रहने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!