अजब गजब : नंदा सुनन्दा की विदाई के दौरान चोरो ने महिलाओं के मंगलसूत्र उड़ाये, पर्स पर भी हाथ साफ

नैनीताल। नंदा-सुनंदा के डोला भ्रमण के दौरान एक चोर द्वारा युवक की सोने की चेन दांत से काटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंगलसूत्र उड़ाने की दो, पर्स उड़ाने की छह घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस अब चोर-उचक्कों की धरपकड़ में जुट गई है। तल्लीताल व मल्लीताल थाना पुलिस ने करीब दो दर्जन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

जब डोला कोतवाली के सामने से गुजर रहा था, चोर यह दुस्साहस कर रहा था। दांत से काटने के बाद चेन गिर गई तो चोरी होने से बच गई। घटनाओं से स्थानीय लोग बेहद गुस्से में हैं। उनका कहना है कि नैनीताल में कभी इस तरह के तत्व सक्रिय नहीं रहे, लेकिन अब पुलिस की सुस्ती से चोर-उचक्कों के हौंसले बुलंद हैं।

नंदा देवी महोत्सव के डोला भ्रमण में एक चोर-उचक्के भी सक्रिय रहे। पुलिस के सख्त सुरक्षा प्रबंधों को धता बताते हुए चोर दो महिलाओं के मंगलसूत्र व एक सेवानिवृत्त शिक्षक तथा एक बीएसएनएल से रिटायर कर्मी का पर्स ले उड़े, जिसमें हजारों की नगदी तथा महत्वपूर्ण कागजात थे। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले लेकिन चोर उचक्कों का सुराग नहीं लगा।

 

दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही डोला मंदिर गेट से बाहर निकला तो एकाएक भीड़ बढ़ी और धक्का मुक्की हो गई। इसी बीच चोर उचक्कों की मानो चल पड़ी। इसी दौरान समीपवर्ती बजून निवासी सीआरएसटी कालेज के रिटायर प्रवक्ता कमलेश पाण्डे की पेंट की जेब से चोर पर्स ले उड़े। पर्स में 17 हजार नगदी सहित ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, एटीएम कार्ड, राज्य आंदोलनकारी परिचय पत्र व पैन कार्ड भी था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!