टिहरी जिले के अभिषेक सजवान बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, ओटीए चेन्नई से हुए पासआउट
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सरपंच स्वर्गीय श्री हिकमत सिंह मखलोगाजी की पौत्री श्रीमती सुषमा सजवाण धर्मपत्नी श्री कुलबीर सिंह साजवान ग्राम कोट पट्टी मनियार के बेटे अभिषेक सजवाण ने ऑफीसर ट्रेंनिंग अकैडमी चेन्नई से भारतीय सेना में पैराशूट रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट के पद पर कमिशन प्राप्त कर न सिर्फ अपने माता-पिता नाते रिश्तेदारों का सम्मान बढ़ाया बल्कि संपूर्ण मखलोगी मनियार क्षेत्र में हर उस युवा के लिए एक मिसाल बने हैं जो अक्सर संसाधनों के अभाव में अपने उद्देश्यों से समझौता कर बैठते हैं। अभिषेक की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई श्री देव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा (टिहरी) से और इसके बाद स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई रक्षा एवं सामरिक विषय से एस आरटी परिसर बादशाहीथौल (टिहरी) से हुई इस मुकाम को हासिल करने में अक्सर उन्हें प्रेरित करने वाले उनके मामा श्री मानवीर सिंह मखलोगाजी का रहा जो की पांचवी गढ़वाल राइफल से 2022 में सेवानिवृत हुए ।
Leave a Reply