आरएसएस के बड़े पदाधिकारी के बेटे सजल जोशी ने की आत्महत्या, परिजनो मे मचा कोहराम

नैनीताल जिले की हल्द्वानी शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हीरानगर रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही आत्महत्या कर ली. शव खून से लथपथ था. उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 

बताया जा रहा कि हीरा नगर के रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह के 24 वर्षीय बेटे ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद आनन फानन में परिवार वाले बेटे को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि युवक बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और वो कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. सुबह वो बाथरूम में गया और उसके चिल्लाने की आवाज आई. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार वालों ने बाथरूम में जाकर देखा तो युवक लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था. परिवार वाले उसको तुरंत डॉक्टर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा कि युवक दो भाइयों में बड़ा था. मौत के कारणों का भी पता नहीं चल सका. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि-

 

एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. घटनास्थल पर खून और चाकू मिले हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घरवालों से पूछताछ में सामने आया है कि इन दिनों वो बीमार चल रहा था, जिससे वह परेशान था.

बताया जा रहा की युवक पढ़ने में काफी होशियार था और बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!