नैनीताल : क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम गाज, मौना निवासी 17 वर्षीय किशोर हिमांशु नयाल पुत्र देव सिंह नयाल का शव छतोला स्थित एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में चादर के सहारे पंखे से लटका मिला। युवक इस होटल में काम करता था और गत दिवस अचानक लापता हो गया था।
जानकारी के अनुसार हिमांशु नयाल छतोला के एक होटल में काम करता था। सोमवार सुबह होटल कर्मियों ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर दरवाज़ा खोला गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। हिमांशु का शव एक चादर के सहारे पंखे से लटका हुआ था।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। यहां मौजूद चिकित्सक डॉ. राहुल टम्टा और डॉ. साजिद अली ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के दादा दिवान सिंह नयाल ने आरोप लगाया कि हिमांशु की मौत संदिग्ध है। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
परिजनों के अनुसार हिमांशु 7 सितंबर रविवार से लापता था। परिवार उसकी खोज में जुटा था और सोशल मीडिया पर भी लापता होने की सूचना साझा की गई थी। सोमवार को उसकी लाश होटल के कमरे से मिलने के बाद परिजन स्तब्ध रह गए
Leave a Reply