जंगल की आग पहुंची खेल विभाग तक, छात्रों ने भाग कर बचाई जान।
पौड़ी : पहाड़ों में इस वक्त वनाग्नि ने तांडव मचाया हुआ है। बढ़ते समय के साथ यह आग विकराल रूप धारण कर चुकी है जो अब शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है मामला जिला पौड़ी के कंडोलिया का है जहां कंडोलिया -टेका मार्ग पर लगी आग की चपेट में खेल विभाग का हॉस्टल भी आ गया। आग लगती देख हॉस्टल में छात्र-छात्राएं तुरंत बाहर भागे। इसके बाद आग हॉस्टल के कमरे तक जा पहुंची।
यह भी पढ़ें 👉 आश्रम पद्धति विद्यालयों में अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रवेश न दिए जाने को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी जताया विरोध।
पौड़ी मुख्यालय के पास के जंगलों में लगी आग खेल विभाग के हॉस्टल तक जा पहुंची। आग लगता देख सभी 11 छात्र-छात्राएं हॉस्टल से बाहर भागे। वह सुरक्षित बच गए लेकिन हॉस्टल का कमरा और यहां रखी खेल सामग्री व दस्तावेज आग में जल गए। सूचना पर पहुंचे डीएम डॉ. आशीष चौहान ने नुकसान का जायजा लिया। डीएम ने वनों की सुरक्षा के लिए कूड़ा व अन्य अपशिष्ट पदार्थों एवं कृषि भूमि पर पराली जलाने पर एक सप्ताह तक प्रतिबंध लगाने के निर्देश दे दिए हैं।