आज आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है. सिम खरीदने से लेकर बैंकिंग तक इसका इस्तेमाल होता है. इसके अलावा इसका उपयोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी किया जाता है.
ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में भी नाम के स्पेलिंग गलत है तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है. हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप घर बैठे आधार में अपने गलत नाम को ठीक कर सकते हैं. यानी अब आपको आधार में मौजूद गलत नाम तो ठीक करने के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि अब आप बिना किसी सेंटर पर जाए सिर्फ मोबाइल फोन के जरिए आधार में अपने नाम की गलती को ठीक कर सकते हैं, तो चलिए अब आपको आधार में नाम ठीक करने का तरीका बताते हैं.
आधार कार्ड में नाम ठीक करने तरीका
सबसे पहले तो UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें.
इसके बाद माय आधार सेक्शन में जाएं.
अब अपडेट आधार के विक्लप पर क्लिक करें.
फिर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें.
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें.
अब मोबाइल पर जो OTP मिला है उससे लॉग-इन करें.
इसके बाद अपडेट डेमोग्राफिक डेटा के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
अब उस जानकारी का चुनें जिसे ठीक करना है, जैसे – नाम, जन्मतिथि, पता वगैरा.
इसके बाद नाम की सही स्पेलिंग ध्यान से टाइप करें.
अब एक सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि को अपलोड करें.
इसके बाद रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें.
इतना करते ही आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा.
इस नंबर से आप अपने अपडेट की कंडीशन ट्रैक कर सकते हैं.
आधार कार्ड में नाम ठीक करते वक्त सिर्फ सही और वैध डॉक्यूमेंट ही अपलोड करें. UIDAI के रूल्स में मुताबिक जीवनकाल में अधिकतम दो बार ही नाम में चेंज किया जा सकता है. इसलिए नाम की स्पेलिंग ठीक करें और अगर नाम सुधारते टाइम कोई गलती रह गई, तो बार-बार बदलाव कर पाना संभव नहीं होगा.
Leave a Reply