Exclusive : डीएम पर टिप्पणी करना गणेश जोशी को पड़ा भारी,लोगों ने जमकर किया विरोध

देहरादून : बीती मंगलवार को देहरादून के सहस्त्रधारा में आई आपदा के बाद कैबिनेट मंत्री जब हालात का जायजा लेने गए तो वहीं उन्हें देहरादून डीएम सवीन बंसल भी दिखाई दिए जिसके बाद उन्होंने ऐसी टिप्पणी कर दी कि डीएम भी आवाक रह गए। मौके पर जितने भी लोग थे वो भी मंत्री जी की बात सुनकर सोच में पड़ गए कि मंत्री जी ये क्या कह गए। 

रंग ढंग ठीक कर ले अपना

मौके पर डीएम से मिलते ही गणेश जोशी ने गुस्से में कह दिया कि रंग ढंग ठीक कर ले अपना, डीएम द्वारा मंत्री जी का फोन नहीं उठाया गया जिससे नाराज मंत्री जी ने डीएम को सबके सामने ये सब कह डाला। डीएम ने भी गणेश जोशी की बात का जवाब न देते हुए हाथ जोड़कर चले गए।

सोशल मीडिया पर गणेश जोशी का विरोध 

उसके बाद मंत्री जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, लोगों में गणेश जोशी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हों गया। मंत्री जी द्वारा की गई टिप्पणी की चर्चा चहुं ओर होने लगी, सभी लोग मंत्री जी के इस व्यवहार से नाखुश थे। जिसके बाद लोगों ने गणेश जोशी को आड़े हाथों ले लिया और जमकर उनका विरोध किया, कई मीम क्रिएटरों ने गणेश जोशी के ऊपर मीम भी बनाए।

हालांकि मामला ज्यादा तुल पकड़ जाने के बाद गणेश जोशी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने  कहा  जो हो गया सो हो गया अब मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना। उन्होंने अपने द्वारा की गई टिप्पणी पर कोई खेद नहीं जताया।

मुख्यमंत्री की मेहनत पर पानी फेरते उनके ही मंत्री

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा ग्रसित क्षेत्रों में जाकर आपदा प्रभावितों से मिलकर उन्हें संवेदनाएं दे रहे है उनके साथ खड़े है, नुकसान का जायजा ले रहे हैं, जहां जहां आपदा ने तांडव मचाया है वहां वहां जाकर मोयना कर रहे है। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उनकी पूरी मेहनत पर पलीता लगाने का कार्य कर रहे है। जहां पार्टी को मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय मिलना चाहिए वहीं पूरे प्रदेश में गणेश जोशी द्वारा डीएम के साथ की गई अभद्रता की चर्चा चल रही हैं, मुख्यमंत्री के अपने ही मंत्री उनकी मेहनत पर पानी फेरने का कार्य कर रहे है।

डीएम साहब से जब प्रकरण के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि में सीएम के निर्देशानुसार कार्य कर रहा हूं और उन्हीं के निर्देश के अनुसार आपदा राहत कार्यों में लगा हुआ हूं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!