देहरादून। आज उत्तराखंड में uksssc का एग्जाम हुआ है लेकिन जैसे ही परीक्षा शुरू हुई उसके आधे घंटे बाद ही परीक्षा के तीन पन्ने बाहर आ गए जिसका खुलासा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने किया। उसके बाद तुरंत आयोग हरकत में आया और आनन फानन में आयोग में हाइलेवल बैठक हुई।
मीडिया से बात करते हुए आयोग के अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया ने कहा कि इस बात को लेकर आयोग चिंतित है कि आखिर एग्जाम पेपर के तीन पन्ने बाहर कैसे पहुंचे इसको पेपर लीक तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन गंभीर विषय है किसी सेंटर से तीन पन्ने बाहर निकले है बाहर आने के बाद पेपर कही और भी जा सकता है।इसके लिए देहरादून एसएसपी ओर एसटीएफ को आयोग की तरफ से जांच के लिए चिट्ठी लिखी जा रही है।
Leave a Reply